मुंबई में मानसून की मैराथन बरसात शुरु हुई तो जैसे शहर की तैयारियों का इम्तहान लेने पर आमादा हो गई. कहीं सड़क पर बस फंस गई तो कहीं पटरियों पर रेल अटक गई. ज्यादातर सबवे में पानी भर गया. पुलिस स्टेशन तक डूब गए. इतनी बारिश कि 20 लोगों की जान चली गई और इन सबसे बीएमसी की पोल खोल गई. सरकारी दावे समंदर में बह गए. हर साल बारिश होती है तो मुंबई में हाहाकार मचता है. लेकिन कुदरत के कहर से निपटने की तैयारी क्यों नहीं होती. इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और अंजना ओम कश्यप से पूछे सवाल.