शुक्रवार 19 जुलाई को दुनिया भर में Microsoft Windows users को अपने लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन की समस्या का सामना करना पड़ा. इससे उनके सिस्टम अपने आप restart या shut down होने लगे. सर्वर डाउन हुआ तो CrowdStrike का नाम सामने आने लगा, लेकिन क्यों? जानें.