25 साल पहले 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 की हाईजैकिंग चर्चा में बनी हुई है. दरअसल नेटफ्लिक्स पर सीरीज के रूप में आई IC-814 में हाईजैकिंग से जुड़े हर पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन इस हाईजैकिंग से जुड़े दो लाल बैग और एक ब्लैक सूटकेस का रहस्य अब भी काफी हद तक अनसुलझा है. आइए जानते हैं कि इन लाल बैग और ब्लैक सूटकेस में क्या रखा हुआ था?