करियर को प्राथमिकता देने की वजह से महिलाओं में egg फ्रीज करवाने का ट्रेंड तेज़ हो गया है. भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की स्थिति यही है. इसी वजह से आज दुनियाभर में unmarried महिलाएं egg फ्रीजिंग करवा रही हैं. भारत में भी ये ट्रेंड तेज़ है. आइए जानते हैं egg फ्रीजिंग के पूरे प्रोसेस के बारे में और साथ ही ये भी कि इससे जुड़ी भ्रांतियां क्या हैं?