पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने सोमवार शाम 2 जून को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. पार्टी राजधानी के एक लग्जरी होटल में आयोजित की गई थी. इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामचिन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. भोजपुरी में देखें बड़ी खबरें.