जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो आतंकी हमले की तस्वीर दिखी, वह देश कभी नहीं भूल पाएगा. तिरंगे में लिपटे ताबूतों में एक के बाद एक 40 शहीद जवानों की तस्वीर को देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए. जबसे तिरंगे में लिपटे इन जवानों के पार्थिव शरीर को देश ने देखा है, तबसे बस यही आवाज आ रही है, न भूलेंगे न माफ करेंगे, इस बार पूरा साफ करेंगे.