तमिलनाडु के नागपट्टम में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में स्टंटमैन मोहन राज़ की मौत हो गई. यह हादसा कार के गलत तरीके से पलटने से हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है. सावन महीने के पहले सोमवार पर कांवड़ यात्रा जारी है. हरिद्वार, नूंह और मुज़फ्फरनगर सहित पूरे कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नूंह में 2023 जैसे हालात रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है. एहतियातन इंटरनेट सेवा पर पाबंदी है और धारा 144 लागू की गई है. यात्रा में हथियार ले जाने पर प्रतिबंध है और बिट्टू बजरंगी को यात्रा से डिबक किया गया है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है और लगभग 2500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. साध्वी प्राची ने कहा कि कांवड़ बनाने का काम केवल हिंदू कारीगरों को मिलना चाहिए. बिहार में अपराध का सिलसिला जारी है. पटना में वकील की हत्या, नालंदा में नर्स का मर्डर, और भोजपुर में पुलिस टीम पर हमला जैसी कई वारदातें हुई हैं. एक अधिकारी ने कहा, "सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. जिसको जो मन आ रहा है वो कर रहा है." पूर्णिया में जादू टोने के शक में एक परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की. धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले चांगुर बाबा पर कई बड़े खुलासे हुए हैं. जांच में सामने आया है कि चांगुर बाबा का संबंध माफिया अतीक अहमद से था. 2014 के लोकसभा चुनाव में चांगुर बाबा ने श्रावस्ती में अतीक अहमद के लिए प्रचार किया और कई जनसभाओं में मंच साझा किया. इसके साथ ही, चांगुर बाबा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी कनेक्शन सामने आया है. वह नेपाल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के जरिए आईएसआई एजेंटों से संपर्क साधने की फिराक में था. उसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आईएसआई से जोड़ना था. धर्मांतरण के इस नेटवर्क में लव जिहाद और नकद भुगतान की बात भी सामने आई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में चांगुर बाबा के 18 बैंक खातों में 68 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग का पता चला है, जिसमें तीन महीने में 7 करोड़ रुपये आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उसने रेट तय किए थे. यानी कैसे धर्मांतरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है. हिंदुओं में, ब्राह्मण में, क्षत्रिय में, सिखों में, अन्य ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को कैसे धर्मांतरित करना. सबके रेट उसने तय किए." बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सियासत तेज है, पूर्णिया में एक परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की. बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर भी बवाल मचा है, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा ने बांग्लादेशी और नेपालियों के नाम होने का दावा किया है. दिल्ली के दो स्कूलों में बम की धमकी के ईमेल भी मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.