आज सरकार के साथ किसानों की चौथे राउंड की बातचीत होगी. किसान नेता बसों में भरकर विज्ञान भवन के लिए निकल चुके हैं 1 दिसंबर को किसानों के करीब 35 प्रतिनिधियों ने सरकार के साथ माथापच्ची की लेकिन बैठक बेनतीजा रही. आज किसान अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे. इस बीच गुजरात और राजस्थान के किसान भी दिल्ली के अखाड़े में कूद गए हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए आज भी यूपी और हरियाणा से दिल्ली आनेजाने वाले मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली-नोएडा लिकं रोड आज भी बंद है. हरियाणा से सटी लिक रोड पर आवाजाही ठप है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.