दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे राजधानी के सिविल लाइन्स, स्वामी नारायण मंदिर, निगम बोध घाट, यमुना बाजार सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के पास भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है. पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली और कुल्लू में भूस्खलन से मकान ढहे हैं, जम्मू-कश्मीर में झेलम, चिनाब और तवी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आज सुबह में देखें बड़ी खबरें.