ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार को 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके से दहल गयी. यह भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद ताइवान और जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. भूकंप से कई बड़ी इमारतें या तो झुक गयीं या तो उनका कुछ हिस्सा टूट गया. ताइवान से दिल दहला देने वाली खौफनाक तस्वीरें सामने आईं हैं. देखें 9 बज गए.