महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. 11 सीटों पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसलिए क्रॉस वोटिंग का डर हर दल को सता रहा है. एनएडी ने 9 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि इंडिया गठबंघन के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में मुकाबला द्विपक्षीय है. देखें '9 बज गए'.