उत्तर प्रदेश के बदायूं में पड़ोस के ही दो लोगों ने तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. इससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत गई. इस घटना के बाद से पूरे शहर में उबाल है. गुस्साए लोगों ने आरोपी की दुकान फूंक दी. पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी जावेद को ढेर कर दिया है. जानें खबर से जुड़ी सभी जानकारियां 9 बज गए में.