बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के कोरोना संक्रमित होने के बाद BMC ने बड़ा कदम उठाया है. आज मंगलवार को करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दोनों की बिल्डिंग्स में BMC कोविड टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे. करीना और अमृता अरोड़ा के अलावा माहीप कपूर और सीमा खान को भी कोरोना हुआ है. चारों ही एक दूसरे के संपर्क में आई थीं. चारों एक ही गर्ल गैंग में हैं और साथ में पार्टीज या गेट टुगेदर किया करती हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
After Kareena Kapoor and her best friend Amrita Arora tested positive for Covid-19, Maheep Kapoor and Seema Khan also tested positive for the coronavirus. Watch the video for more information.