ड्रग कनेक्शन के आरोपों को लेकर दो धड़ों में बॉलीवुड बंट गया है. कुछ कलाकार कंगना के समर्थन में तो कुछ जया बच्चन के हक आवाज बुलंद कर रहे हैं. कंगना रनौत ने जया बच्चन पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी थाली देशभक्ति और नारी प्रधान फिल्मों से सजाई है, ये आपकी थाली नहीं है. वहीं शिवसेना के अखबार सामना में जया बच्चन की तारीफ की गई है. साथ ही बाकी कलाकारों को चुनौती दी है और कहा है कि देखते हैं कितने लोगों की जुबान खुलेगी ड्रग कनेक्शन पर. देखिए 100 खबर, 100 शहर.