यूपी की गठबंधन राजनीति में क्‍या नई जान फूंक पाएगा बहनजी का रक्षाबंधन?

मायावती की राजनीति में रक्षाबंधन की परंपरा लंबे समय से रही है. एक जमाने में बीजेपी नेता लालजी टंडन को राखी बांधने की काफी चर्चा हुआ करती थी. बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने राखी बंधवाकर उस परंपरा को फिर सुर्खियों में ला दिया - क्या ये परंपरा की वापसी है या संगठन में नई ऊर्जा फूंकने की कोशिश है?

Advertisement
मायावती ने बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह को राखी बांध कर यूपी की पुरानी गठबंधन की राजनीति की याद दिला दी है. (Photo: social/x.com/mlaumashankar) मायावती ने बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह को राखी बांध कर यूपी की पुरानी गठबंधन की राजनीति की याद दिला दी है. (Photo: social/x.com/mlaumashankar)

मृगांक शेखर

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

मायावती को बहन जी बोल कर ही संबोधित किया जाता है. संगठन से लेकर सत्ता की राजनीति तक हर जगह ऐसा ही सुनने को मिला है. जैसे मुलायम सिंह यादव के बारे में बात करते हुए अखिलेश यादव भी नेताजी ही बोलते हैं, और यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक 'महाराज जी' कह कर भी संबोधित किया जाता है. 

Advertisement

अब जिसे बहन जी कह कर ही बुलाया जाता हो, उसके लिए रक्षाबंधन का त्योहार तो और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. राजनीति में भी मायावती ने रक्षाबंधन की परंपरा लंबे समय तक निभाई है, और वो यूपी में गठबंधन की राजनीति का मजबूत रिश्ता रहा है - मायावती के राखी बांधने की सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी नेता लालजी टंडन को लेकर रही है. 

बीते रक्षाबंधन पर मायावती को चर्चा में लाने वाले हैं बीएसपी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह. बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह हाल ही में यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ विवाद को लेकर चर्चा में थे. उमाशंकर सिंह ने सोशल साइट एक्स पर मायावती से राखी बंधवाने की तस्वीर के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है. 

बीएसपी में रक्षाबंधन की शुरुआत

Advertisement

सोशल मीडिया पर आई तस्वीर में उमाशंकर सिंह मास्क लगाए अपनी पार्टी की नेता और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से राखी बंधवा रहे हैं. तबीयत ठीक न होने के कारण वो मास्क लगाए ही राखी बंधवाने पहुंचे थे. बीएसपी नेतृत्व के काफी करीबी माने जाने वाले उमाशंकर सिंह के बीमार होने पर मायावती ने उनके घर जाकर हालचाल लिया था. 

बीएसपी विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा है, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने राखी बांधकर बड़ी बहन के रूप में अपना आशीर्वाद दिया... अपनी मुखिया, मार्गदर्शक, परम आदरणीय बहन मायावती जी का ऐसा आत्मीय प्रेम और आशीर्वाद पाना मेरे लिये किसी ईश्वरीय कृपा की अनुभूति और परम सौभाग्य का विषय है... आदरणीय बहन जी के इस आत्मीय प्रेम और आशीर्वाद के लिए मैं अपने हृदयतल से उनका कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं.

मायावती की राजनीति में रक्षाबंधन की पुरानी परंपरा रही है. यूपी की राजनीति में मायावती और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के रिश्ते को बुआ-भतीजा कहा जाता रहा है. ये बात अलग है कि मायावती ने मुलायम सिंह यादव को कभी राखी नहीं बांधी थी. 

मायावती और रक्षाबंधन की राजनीति

जेल से छूटकर आने के बाद एक बार चंद्रशेखर आजाद ने बीएसपी नेता को बुआ कह कर संबोधित किया था, तो मायावती ने मीडिया के सामने आकर साफ तौर पर बोल दिया कि वो किसी की बुआ नहीं हैं. चंद्रशेखर आजाद फिलहाल यूपी के नगीना से लोकसभा सांसद हैं. 

Advertisement

परिवार से बाहर मायावती ने जिन लोगों को राखी बांधी है, तीन नाम चर्चित रहे हैं. बीएसपी की सरकार में मंत्री रह चुके करतार सिंह नागर और हरियाणा के INLD नेता अभय चौटाला को भी मायावती राखी बांध चुकी हैं - लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी नेता लालजी टंडन को राखी बांधने को लेकर रही है. 

माना जाता है कि 1995 के गेस्ट हाउस कांड में मायावती की जान बचाने में लालजी टंडन की बड़ी भूमिका थी. तब से मायावती कई साल तक लालजी टंडन को अपना भाई मानते हुए हर रक्षाबंधन को राखी भी बांधती थीं. लेकिन, ये भी माना जाता है कि जब 2003 में बीजेपी और बीएसपी का गठबंधन टूट गया उसके बाद से मायावती ने लालजी टंडन को कभी राखी नहीं बांधी.

एक इंटरव्यू में राजनीति में रक्षाबंधन के सवाल पर मायावती का कहना था, मैं कभी किसी के घर राखी बांधने नहीं गई. मायावती ने बताया कि अगर कोई घर राखी ले के आए, तो वो भगा नहीं सकतीं इसलिए राखी बांध देती हैं.

उमाशंकर सिंह ने बीएसपी में बड़े दिनों बाद राखी बंधवाने की परंपरा शुरू की है. देखना होगा कि क्या आगे भी ये परंपरा जारी रहती है? बाहर न सही, क्या बीएसपी में ये परंपरा आगे बढ़ाई जाती है, ताकि संगठन को मजबूती मिले. 

Advertisement

लालजी टंडन तो अब नहीं रहे, लेकिन लगता तो ऐसा ही है जैसे बीजेपी के साथ रक्षाबंधन का रिश्ता मायावती अब भी निभा रही हैं - चुनावों में तो उन ऐसी स्ट्रैटेजी अपनाने के आरोप भी लगते हैं, जिससे बीजेपी को मदद मिलती है, और उसकी राह आसार हो जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement