आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम से माननीय प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी की। इस कार्यक्रम के तहत देश भर के 9.7 करोड़ किसानों को यह किस्त प्रदान की गई, जिसका उद्देश्य उनकी आर्थिक स्थिति और खेती को सुधारना है। इसी आधार पर, ओडिशा प्रदेश में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ करीब 4.85 लाख किसानों को लाभ मिला। ओडिशा में सरकार आने से पहले 29 लाख किसान इस योजना से जुड़े थे, लेकिन अब 6 लाख और किसानों को जोड़कर कुल संख्या 35 लाख तक पहुँच गई है। सरकार किसानों की आय को दो गुना से ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसके साथ ही, ओडिशा सरकार अपनी सीएम किसान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 4000 रुपये दो किस्तों में दे रही है और 800 रुपये की इनपुट सहायता भी प्रदान कर रही है। किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए 38 मंडियाँ और वेयरहाउस बनाए जा रहे हैं, ताकि वे अपनी उपज को कोल्ड स्टोर में रखकर अच्छे दाम मिलने पर बेच सकें। सरकार का कहना है कि "निश्चित रूप से अगले दिन में किसानों आगे बढ़ेगा और उनका आय उनका इनकम दो गुना से ज्यादा बढ़ने के लिए सरकार उनको मदद दे रही है।"