टूरिस्टों से ठगी के लिए बनाई पुरी के होटल की फर्जी वेबसाइट, राजस्थान से दो गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस की CID ने पुरी में फर्जी होटल वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ठगी करने के आरोप में राजस्थान से आमिर खान और यूसुफ को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों से फर्जी बुकिंग के नाम पर पैसे वसूलते थे. पहले एक आरोपी यूपी से पकड़ा गया था.पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन बुकिंग में सतर्कता बरतने की अपील की है.

Advertisement
 होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार (Photo: Representational Image) होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

ओडिशा पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने पुरी में पर्यटकों को ठगने के लिए एक होटल की फर्जी वेबसाइट बनाने के आरोप में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 24 साल के आमिर खान और 27 साल के यूसुफ के रूप में हुई है. सीआईडी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि इससे पहले, मामले के एक अन्य आरोपी अंशुमान शर्मा को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज एक मामले में ये गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस के अनुसार, धोखेबाजों ने भोले-भाले लोगों को ठगी के जाल में फंसाने के लिए एक फर्जी वेबसाइट बनाई और एक मोबाइल नंबर दिया.

सीआईडी ने कहा कि उन्होंने होटल में ठहरने का झूठा आश्वासन दिया और पैसे ट्रांसफर करने के लिए नकली बैंक खाते उपलब्ध कराए. हालांकि, होटल प्रशासन को बुकिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी और अंततः उन्हें कई शिकायतें मिलीं.

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों को राजस्थान के अलवर स्थित गोविंदगढ़ अदालत में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उन्हें ओडिशा लाया गया और बाद में निर्दिष्ट अदालत में भेज दिया गया. सीआईडी ने नागरिकों से फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइटों से सावधान रहने की अपील की और साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए अज्ञात स्थानों पर आवास की बुकिंग करने से पहले हमेशा सत्यापन करने का आग्रह किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement