राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और राज एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार, दोनों कह रहे हैं कि मास्टरमाइंड सामने वाला है. सोनम बोल रही है कि प्लान राज ने बनाया था और राज बोल रहा है कि सोनम ने प्लान बनाया था.