इंदौर में दूषित पानी को लेकर लोगों के मन में आशंका और डर बढ़ गया है. केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि 2016-17 में इंदौर के 58 इलाकों में पानी दूषित पाया गया था. जल जीवन मिशन की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 37 प्रतिशत पेयजल नमूने पीने लायक नहीं थे. विशेषज्ञों ने इसे स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक बताया और राज्य सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने की चेतावनी दी.