मध्य प्रदेश के दमोह के मिशन अस्पताल में एक फर्जी डॉक्टर ने आम लोगों के दिल की सर्जरी की. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नाम के व्यक्ति ने खुद को लंदन का प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट बताकर नौकरी की और सर्जरी शुरू कर दी. आरोप है कि इसके ऑपरेशन से 7-8 मरीजों की मौत हुई. मामला सामने आने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है.