जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय... मतलब जिसके ऊपर हाथ भगवान का हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. ये दोहा मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में सच साबित हो गया. एक महिला रेल पटरी पर जान देने के लिए लेट गई और धड़धड़ाती हुई मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई.
शाजापुर जिले के किशोनी रेलवे स्टेशन के पास का यह मामला है. एक बुजर्ग महिला मरने के लिए रेल पटरी पर लेट गई थी. इस दौरान पटरी से मालगाड़ी गुजरने लगी और महिला सुरक्षित बच गई. जैसे ही लोगों ने महिला को पटरी पर देखा तो पता चला तो मालगाड़ी को रुकवाकर महिला को निकला. आधी से ज्यादा मालगाड़ी के डिब्बे निकल चुके थे.
करीब 65 वर्षीय महिला घर के विवाद से परेशान थी, इसलिए रेल से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए पटरी पर जाकर लेट गई. मगर फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ. जबकि आधी से ज्यादा मालगाड़ी के डिब्बे महिला के ऊपर से निकल गए थे. देखें Video:-
फिलहाल पुलिस के पास यह मामला नहीं पहुंचा है. पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
मनोज पुरोहित