PM श्री एयर एंबुलेंस बनी 'वरदान'... 73 साल की लकवाग्रस्त महिला को खंडवा से भेजा गया इंदौर, एक पैसा नहीं लगा

मध्य प्रदेश में PM श्री एयर एंबुलेंस सेवा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़े शहरों के अस्पतालों में भेजने में एक वरदान सिद्ध हो रही है. खंडवा की रहने वाली तारा बाई को सरकारी एयरक्राफ्ट से इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फ्री सेवा.(Photo:ITG) आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फ्री सेवा.(Photo:ITG)

aajtak.in

  • खंडवा/इंदौर,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से जूझ रही 73 साल की एक महिला को मध्य प्रदेश सरकार की एयर एंबुलेंस के जरिए खंडवा जिले से इंदौर के एक अस्पताल ले जाया गया. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. ओपी जुगतावत ने बताया कि मरीज तारा बाई रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की वजह से ट्रॉमेटिक पैराप्लेजिया से जूझ रही हैं, जिससे उनके पैर और धड़ का निचला हिस्सा पैरालाइज यानी लकवाग्रस्त हो गया है. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें खंडवा की हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर भेजा गया है, ताकि वहां उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल सकें.

Advertisement

तारा बाई को एक खास 'PM श्री एयर एंबुलेंस सर्विस' एयरक्राफ्ट से इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज के साथ उनके परिजन लक्ष्मण ओसवाल भी इंदौर गए. इस अवसर पर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव और मुकेश तन्वे भी मौजूद थे.

सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने PTI को बताया, "सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू कर दिया है. मरीज की हालत अभी स्थिर है."

2014 में शुरू हुई PMश्री एयर एंबुलेंस सर्विस दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले गंभीर रूप से घायल लोगों और मरीजों को बड़े शहरों के अस्पतालों तक पहुंचाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement