कड़कती बिजली और तेज हवा में भरी उड़ान तो हेलीकॉप्टर झूलने लगा..., CM शिवराज ने सुनाया डरावना किस्सा

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तेज हवा की वजह से हेलीकॉप्टर झूले जैसा कभी नीचे तो कभी ऊपर हो रहा था. बिजली कड़क रही थी. जैसे तैसे सभी बाधाओं को पार कर उड़नखटोला भोपाल एयरपोर्ट पर उतरा. वहां से निकले तो रोड पर एक पेड़ गिर गया. फिर नगर निगम की टीम ने उसे हटाया और तब जाकर कार्यक्रम में आ पाए.

Advertisement
CM शिवराज सोमवार को अलीराजपुर दौरे पर थे. CM शिवराज सोमवार को अलीराजपुर दौरे पर थे.

इज़हार हसन खान

  • भोपाल,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीते दिन यानी सोमवार को राजधानी भोपाल के सेकंड स्टॉप पर बनकर तैयार हुए महर्षि पतंजलि संस्थान की नवनिर्मित इमारत का लोकार्पण करना था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पहुंचने में मुख्यमंत्री काफी लेट हो गए. हालांकि, जब पहुंचे तो  वह अपने चिर परिचित अंदाज में बोले कि आज मौसम बेईमान हो गया था और पायलट ने उड़ान भरने से मना कर दिया था. लेकिन जैसे-तैसे पायलट को पटाकर यहां तक आ पाया. 

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया, मैंने पायलट से कहा कि कई बार इस लोकर्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन अब तो चलना जरूरी है. उसके बाद पायलट हेलीकॉप्टर को उड़ाने तैयार हुआ. सीएम ने बताया कि जब वह उड़ान भर रहे थे तो उनका हेलीकॉप्टर ऊपर नीचे हो रहा था, जैसे-तैसे वह भोपाल पहुंचे. वहीं, देरी से पहुंचने पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से माफी भी मांगी.

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले के दौरे पर थे. वहां से लौटकर मनावर और फिर उसके बाद इंदौर पहुंचे. इंदौर पहुंचे तो उनसे हेलीकॉप्टर के पायलट ने कहा कि मौसम बहुत खराब है. ऐसे में उड़ना भरना असंभव लग रहा है. लेकिन सीएम ने उसको पटाया, मनाया और कहा कि संस्कृत भवन के संस्कृत संस्थान का लोकार्पण करना है. दो बार कार्यक्रम स्थगित कर चुका हूं, इसलिए कुछ भी करके आज तो निकाल लो. 

Advertisement

खराब मौसम की वजह से तेज हवा चल रही थी, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर झूले जैसा कभी नीचे तो कभी ऊपर हो रहा था. बिजली कड़क रही थी. जैसे तैसे सभी बाधाओं को पार कर उड़नखटोला भोपाल एयरपोर्ट पर उतरा.  वहां से निकले तो रोड पर एक पेड़ गिर गया. फिर नगर निगम की टीम ने उसे हटाया और तब जाकर कार्यक्रम में आ पाए. देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement