'मेरा काम नल-टोंटी लगाना नहीं...', जब भड़क उठे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अफसरों से बोले- 7 दिन में रिपोर्ट भेजो

शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा, "मेरा काम नल-टोटी लगाना या ठीक करना नहीं है. कहां नल लगाना है, यह देखना मेरा काम नहीं. सरकार ने पानी के लिए टंकी बनाई है, लाइन दी है. यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि घर-घर लोगों तक जल पहुंचे.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)

नवेद जाफरी

  • सीहोर ,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के चक्लदी गांव में पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. बीते गुरुवार को गांव का दौरा करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में केवल 10 मिनट ही पानी आता है. इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा, "मेरा काम नल-टोटी लगाना या ठीक करना नहीं है. कहां नल लगाना है, यह देखना मेरा काम नहीं. सरकार ने पानी के लिए टंकी बनाई है, लाइन दी है. यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि घर-घर लोगों तक जल पहुंचे. अगर 10 मिनट ही पानी आता है, तो इसे नियंत्रित कीजिए, व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए. सात दिनों में मुझे इसकी रिपोर्ट चाहिए." देखें Video:- 

ग्रामीणों ने बताई समस्या
चक्लदी गांव के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पानी की आपूर्ति बेहद कम है और केवल 10 मिनट ही पानी मिल पाता है. इस कमी से उनकी दैनिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद शिवराज ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

वीडियो वायरल, सरकार पर सवाल
शिवराज सिंह चौहान के इस सख्त रवैये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह पहली बार नहीं है जब सीहोर जिले में पानी की समस्या को लेकर शिवराज ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. इससे पहले भी 2021 में अपनी पैतृक गांव जैत में पानी की कमी को लेकर शिवराज ने अधिकारियों को 15 दिनों में स्थिति सुधारने का अल्टीमेटम दिया था. उस समय भी उनका वीडियो वायरल हुआ था और विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement