सावन का असर... महाकालेश्वर मंदिर में आया 200 करोड़ रुपए का चढ़ावा, उमड़ रही भक्तों की भीड़

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार 1 करोड़ 11 लाख श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. अधिक श्रद्धालुओं की संख्या से शीघ्र दर्शन दानपात्र और जितने भी रेवेन्यू है, उनसे पहले जो एफडी 70 से 75 करोड़ की हुआ करती थी, वह अब 200 करोड़ तक पहुंच गई है.

Advertisement
महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन (File Photo). महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन (File Photo).

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल उज्जैल के महाकालेश्वर मंदिर में यूं तो हमेशा ही भक्तों की भीड़ उमड़ती रहती है, लेकिन सावन का महीना होने के चलते भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है. अधिक मास होने के कारण वैसे ही महाकाल के भक्तों में अलग ही खुशी है. महालोक लोक बनने के बाद से यहां पर लोगों का आना तेजी से बढ़ा है. साथ ही मंदिर में आने वाले दान में वृद्धि हुई है. सामने आया है कि जब से सावन का महीना शुरु हुआ है 5 सोमवार निकल चुके हैं. इस दौरान मंदिर में 200 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया है. 

Advertisement

बताया गया है कि, सावन के महीने में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का तांता लगा हुआ है. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की उमड़ती हुई संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं बाबा महाकाल का खजाना भी लगातार बढ़ता जा रहा है और आलम यह है कि बाबा महाकाल के खाते में 200 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. इस वर्ष दो अधिक मास होने के कारण दो श्रावण हैं.

श्रद्धालु की संख्या बढ़ी, दान भी बढ़ा

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार जबसे सावन माह प्रारंभ हुआ है तब से अभी तक 1 करोड़ 11 लाख श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर चुके हैं और आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी. अधिक श्रद्धालुओं की संख्या से शीघ्र दर्शन दानपात्र और जितने भी रेवेन्यू है, उनसे पहले जो एफडी 70 से 75 करोड़ की हुआ करती थी, वह अब 200 करोड़ तक पहुंच गई है.

Advertisement

श्री महाकाल महा लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालु की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और आगामी सोमवार को नागपंचमी का पर्व भी है, जिससे कि श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने के आसार हैं. फलस्वरुप बाबा के मंदिर में चढ़ावा भी खूब आएगा, जिससे की खजाने में और वृद्धि होगी.

प्रशासक संदीप सोनी ने यह भी कहा है कि सावन जब से प्रारंभ हुआ है तभी से श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है और लगातार हम लोग यह सभी को बता भी रहे हैं की अधिकतम 30 से 40 मिनट में बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएंगे. इसी कारण श्रद्धालुओं की संख्या भी बड़ी है.

एक करोड़ पार हुई श्रद्धालुओं की संख्या

सावन जब से प्रारंभ हुआ है तब से 7 अगस्त तक एक करोड़ श्रद्धालु आने का आंकड़ा पार हो गया है. बीते दो दिनों का भी अगर हम आंकड़ा देखें तो एक करोड़ 11 लाख के आसपास श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के आसान और जल्दी दर्शन करने की पूरी व्यवस्था की गई है.

200 करोड़ रुपए तक पहुंची एफडी

संदीप सोनी का कहना है कि पहले ढाई से 3 करोड़ रुपए प्रति माह का दान आया करता था. विभिन्न स्रोतों से अप्रैल 2023 में बढ़ते हुए 14 से 15 करोड़ हो गई है. लगातार  दान राशि में वृद्धि हुई है, पहले हमारी लगभग 70 - 75 करोड़ की एफडी हुआ करती थी, पिछले महीने की एफडी 200 करोड़ तक पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement