उज्जैन का भी पानी है दूषित? आखिर नगर निगम क्यों करा रहा मुनादी- VIDEO

दूषित पानी के सेवन में इंदौर में हुई मौतों के बाद अब उज्जैन नगर पालिका निगम भी अलर्ट हो गया है. निगम की तरफ से मुनादी करवाई जा रही और लोगों से उबालकर ही पानी पीने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement
उज्जैन मे पीने के पानी को लेकर नगर-निगम करवा रहा मुनादी. (Photo: Screengrab) उज्जैन मे पीने के पानी को लेकर नगर-निगम करवा रहा मुनादी. (Photo: Screengrab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

दूषित पानी से इंदौर में हुई मौतों के बाद अब उज्जैन का नगर पालिका निगम भी जाग गया है. नगर निगम द्वारा शहर में मुनादी करवाई जा रही है कि नलों से आने वाले पानी को सीधे उपयोग में न लिया जाए, खासकर पेयजल के लिए. आवश्यक होने पर पानी को उबालकर या फिर छानकर प्रयोग में लें.

मुनादी में ये भी अनाउंस किया जा रहा है कि पेयजल की व्यवस्था निगम द्वारा अलग से की जा रही है. अब इस बात से तो लगता है कि उज्जैन में दूषित पानी का खतरा मंडरा रहा है. मुनादी की शुरूआत पर गौर किया जाए, तो नगर निगम खुद मान रहा है कि शहर के कुछ इलाकों में पानी के दूषित होने की संभावना पाई गई है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिन में सिर्फ 30 मिनट तक सप्लाई, उसमें भी तैरते कीड़े... इंदौर के भागीरथपुरा से ग्राउंड रिपोर्ट

शासन के आदेश के बाद अलर्ट पर है निगम की टीम

इस मामले में निगम कमिश्नर का कहना है कि शासन से आए निर्देश के बाद पूरी टीम अलर्ट पर है. टंकियों की नियमित साफ सफाई की जा रही है. साथ ही ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जल आपूर्ति प्लांट पर केमिकल की कमी न हो. नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा का कहना है कि जन जागरण के लिए भी कहा गया है, ताकि लोग अपने खुले नल कनेक्शनों का उपयोग करने के बाद उसे बंद करें.

उनका कहना था कि चौड़ीकरण के मार्ग और जहां जहां समस्याएं हैं, वहां लोगों को कहा जा रहा है कि वे पानी का उपयोग उबालने के बाद ही करें. साथ ही ऐसे क्षेत्रों में पानी साफ करने के लिए दवा का भी वितरण किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की समस्या न हो. निगम द्वारा इस बात का प्रयास भी किया जा रहा है कि गंदे पानी कि शिकायत मिलते ही उसका 24 से 48 घंटों में निदान किया जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement