पन्ना में बाघ की रैंप वॉक, बारिश के बीच सड़क पर यूं टहला जैसे कोई मॉडल, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के पन्ना में बारिश के दौरान एक बाघ अचानक मझगवां रोड की बाउंड्री वॉल पर टहलता नजर आया और फिर सड़क पर कूदकर राहगीरों के सामने से निकल गया. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना ने लोगों को रोमांच और डर दोनों का अनुभव कराया है.

Advertisement
बारिश में चहलकदमी करता दिखा बाघ  (Photo: Representational) बारिश में चहलकदमी करता दिखा बाघ (Photo: Representational)

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना ,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मानसून की रिमझिम फुहारों के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राह चलते लोगों को हैरानी और डर के बीच एक अलग ही अनुभव दिया. यह घटना एनएमडीसी मझगवां रोड की है, जहां शाम के समय एक बाघ पत्थरों की बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बाघ इस अंदाज में बाउंड्री वॉल पर टहल रहा था जैसे कोई मॉडल रैंप पर वॉक कर रहा हो. यह नजारा कुछ देर तक चलता रहा और फिर अचानक बाघ बाउंड्री से छलांग लगाकर सड़क पर आ गया. उसने बिना किसी डर या हड़बड़ी के सड़क पार की और जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान कुछ लोग वहां मौजूद थे जो इस अविश्वसनीय दृश्य को देख कर स्तब्ध रह गए.

पत्थरों की बाउंड्री  पर चलता दिखाा बाघ 

डर के बावजूद, कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. बाघ का यह रैंप वॉक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह वीडियो आम लोगों और वन्यजीव प्रेमियों दोनों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की नजदीकी मुठभेड़ खतरनाक हो सकती है. राहगीर बाघ के बेहद करीब पहुंच गए थे, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement