मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मानसून की रिमझिम फुहारों के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राह चलते लोगों को हैरानी और डर के बीच एक अलग ही अनुभव दिया. यह घटना एनएमडीसी मझगवां रोड की है, जहां शाम के समय एक बाघ पत्थरों की बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाघ इस अंदाज में बाउंड्री वॉल पर टहल रहा था जैसे कोई मॉडल रैंप पर वॉक कर रहा हो. यह नजारा कुछ देर तक चलता रहा और फिर अचानक बाघ बाउंड्री से छलांग लगाकर सड़क पर आ गया. उसने बिना किसी डर या हड़बड़ी के सड़क पार की और जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान कुछ लोग वहां मौजूद थे जो इस अविश्वसनीय दृश्य को देख कर स्तब्ध रह गए.
पत्थरों की बाउंड्री पर चलता दिखाा बाघ
डर के बावजूद, कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. बाघ का यह रैंप वॉक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो आम लोगों और वन्यजीव प्रेमियों दोनों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की नजदीकी मुठभेड़ खतरनाक हो सकती है. राहगीर बाघ के बेहद करीब पहुंच गए थे, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता था.
दिलीप शर्मा (दीपक)