बहू ने चुराए सास और ननद के जेवर, बहन और जीजा भी चोरी में शामिल

मध्य प्रदेश के बैतूल से चोरी का बेहद ही अजीब मामला सामने आया है. जहां एक बहू ने अपने ही घर में सास और ननद के जेवर चुराए. पुलिस ने बताया कि घर की छोटी बहू ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और चुराए हुए करीब 6 लाख रुपये के गहने जमीन में गाड़ दिए.

Advertisement
चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार (फोटो-आजतक) चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

राजेश भाटिया

  • बैतूल ,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल से चोरी का बेहद ही अजीब मामला सामने आया है. जहां एक बहू ने अपने ही घर में सास और ननद के जेवर चुरा कर जमीन में गाड़ दिए. इस मामले में पुलिस ने बहू समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास करीब 6 लाख रुपये के जेवर बरामद किए. बताया जा रहा है कि परिवार की छोटी बहू ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती वार्ड में चोरी की घटना घटी थी. रामेश्वर वाघमारे ने 16 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई की किसी ने उसके घर पर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चुराए हैं. जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. 

पुलिस ने जब मौका के मुआयना किया तो वहां न तो कोई कुंडी टूटी पाई गई और न ही कोई ऐसा सबूत मिला जिससे पता चल सके कि यहां चोरी हुई है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई तो कोई खास संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला. ऐसे में पुलिस का शक घर के ही के सदस्यों पर गया. सभी से सख्ती से पूछताछ की गई तो घर की छोटी बहु संध्या वाघमारे, उसकी बहन सरिता और जीजा भैयालाल इस चोरी में शामिल पाए गए. 

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बहू संध्या 14 अगस्त को राखी मानने मायके सीतकामथ गई थी.  वो उसी दिन बहन और जीजा को लेकर वापस बैतूल आ गई.  जाने से पहले उसने घर का पिछला दरवाजा बिना कुंडी लगाए छोड़ दिया. फिर रात में चुपचाप तीनों पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसे और जेवरात पर हाथ साफ कर बाहर निकल गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इन्होंने जेवर जमीन में जेवर गाड़े हैं. इनकी निशानदेही पर जेवर बरामद किए गए. 

वहीं मामले पर टीआई कोतवाली अपाला सिंह का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी जांच की तो पाया कि घर की छोटी बहू ने ही 6 लाख के जेवर चुराए और इस चोरी में अपनी बहन और जीजा की मदद ली थी.चुराए गए जेवर को जमीन के नीचे दबा दिया गया था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement