3 मासूम बेटियों के साथ कुएं में मिली महिला की लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला

पारिवारिक कलह के चलते एक महिला अपने तीन मासूम बच्चियों के साथ कुएं में कूद गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची चारों शवों को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement
महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

सुधीर कुमार जैन

  • टीकमगढ़,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • मां ने 3 बच्चियों के साथ की खुदकुशी
  • घरेलू विवाद के चलते कुएं में कूदकर दी जान

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पहली बेटी की उम्र 5, दूसरी 3, तीसरी सबसे छोटी 8 महीने की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.   

Advertisement

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

बताया जा रहा है कि महिला रात में अपने बच्चों और पति के साथ सो रही थी. सुबह जब पति ने उठकर देखा तो उसकी तीन बेटियां और पत्नी गायब थे. इधर-उधर खोजने के बाद पता चला कि कुएं में चारों की लाश पड़ी हुई थी. 

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस के साथ एफएलसी टीम ने भी जांच कर मौके से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement