MP में अवैध खनन के खिलाफ सख्त एक्शन... 200 केस दर्ज, जब्त किए जा रहे डंपर, पोकलेन मशीनें और पनडुब्बियां

MP News: देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा और शहडोल सहित प्रदेश में लगभग-200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलेन  मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गई हैं और एक करोड़ 25 लाख रुपये का राजस्व अर्थदंड लगाया गया है.

Advertisement
CM मोहन यादव (फाइल फोटो) CM मोहन यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशों पर मध्य प्रदेश में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई जारी है. नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. 

देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा और शहडोल सहित प्रदेश में लगभग-200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलेन  मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गई हैं और एक करोड़ 25 लाख रुपये का राजस्व अर्थदंड लगाया गया है.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों ही CM यादव ने विभागों की समीक्षा के दौरान नदियों में निर्धारित मानदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कहा था किप्रदेश में रेत उत्खनन नियमानुसार हो, उत्खनन में अवैध रूप से लगाई गई मशीनों को तत्काल जप्त किया जाए. मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ 15 जून तक अभियान चलाकर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

इसके तहत इन-स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने समेत ईटीपी से अधिक मात्रा में परिवहन न करने और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उत्खनन न करने देने के लिए कलेक्टर और खनिज अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement