MP में अनफिट नर्सिंग कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई, CM मोहन यादव के दिए ये निर्देश

एमपी में नियम-कायदों की अनदेखी कर नर्सिंग कॉलेज चलाए जा रहे थे. इनमें न तो बुनियादी ढांचा था और न ही फैकल्टी. ये मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा, तो हाईकोर्ट ने इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने जांच शुरू की, लेकिन हाल ही में सीबीआई को पता चला कि उसके अपने अधिकारी ही मामले की जांच की आड़ में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

Advertisement
 CM मोहन यादव (फाइल फोटो). CM मोहन यादव (फाइल फोटो).

रवीश पाल सिंह

  • भेपाल,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेजों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कलेक्टरों को सूची भेज दी है. साथ ही सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रशासन हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक कार्रवाई करे. बता दें कि नर्सिंग कॉलेजों के पुराने छात्र इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगे और परीक्षा दे सकेंगे.

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश के 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज बंद किए जा रहे हैं. इंदौर समेत कई जिलों में कार्रवाई की गई है. बंद होने वाले नर्सिंग कॉलेजों में बैतूल जिले के 8, भोपाल के 6, इंदौर के 5, छतरपुर, धार और सीहोर के 4, नर्मदापुरम, भिंड, छिंदवाड़ा, जबलपुर के 3-3 नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं. अयोग्य पाया गया है.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के निर्देश पर हरकत में आए अधिकारी, MP में धार्मिक स्थलों से उतरवाये गए अवैध लाउडस्पीकर

'नियम-कायदों की अनदेखी कर चलाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज'

बता दें कि एमपी में नियम-कायदों की अनदेखी कर नर्सिंग कॉलेज चलाए जा रहे थे. इनमें न तो बुनियादी ढांचा था और न ही फैकल्टी. ये मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा, तो हाईकोर्ट ने इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने जांच शुरू की, लेकिन हाल ही में सीबीआई को पता चला कि उसके अपने अधिकारी ही मामले की जांच की आड़ में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

Advertisement

इसके बाद हाल ही में सीबीआई ने अपने ही चार अधिकारियों को एक निजी नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन से जुड़े लोगों से रिश्वत लेते हुए पकड़ा था, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement