राज कुशवाह ही लेकर आया था राजा रघुवंशी के लिए कफन, सोनम ले रही थी पल-पल की अपडेट

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और भी रहस्यमयी बना दिया है. यह फुटेज उस दिन का है जब राजा का शव 4 जून को मेघालय से इंदौर लाया गया था और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी.

Advertisement
राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया और हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. राजा का शव 4 जून को शिलांग से इंदौर पहुंचा था और इसी दिन का एक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाह के शातिर प्लान की एक और परत को खोलने का काम किया है. 

दरअसल, राजा रघुवंशी का शव जब इंदौर स्थित घर पहुंचा तो अंतिम संस्कार में शामिल होने राज कुशवाहा भी सोनम के पिता देवी सिंह के साथ पहुंचा था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि राज कुशवाहा के हाथ में राजा के शव के लिए कफन था जो उसने राजा के घरवालों को दिया था.

Advertisement

इसी फुटेज में दिख रहा है कि कफन देने के तुरंत बाद राज कुशवाहा के पास एक फोन आता है और वो बात करने भीड़ से दूर चला जाता है. पुलिस को शक है कि यह फोन किसी और ने नहीं बल्कि इंदौर में ही छिपी सोनम ने किया था जो वहां हो रही हर गतिविधि की पल-पल जानकारी ले रही थी.

वीडियो में सोनम के पिता देवी सिंह और राजा के पिता अशोक दिख रहे हैं, जिनके ठीक पीछे राज कुशवाहा खड़ा हुआ है.

सूटकेस की जांच, सोनम के भाई से पूछताछ और फर्जी सिम का खुलासा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी की भूमिका पर अब शिलांग पुलिस की जांच कई राज्यों में फैल चुकी है. यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि प्यार, धोखा और गहराई से रची गई साजिश की कहानी बनती जा रही है, जिसमें तकनीक से लेकर चालाकी तक हर हथकंडा अपनाया गया. पुलिस ने सोनम से जुड़ी कॉल डिटेल, एक संदिग्ध सूटकेस और बस यात्रा में दो अज्ञात युवकों की मौजूदगी जैसी कई कड़ियों को जोड़ा है, जो इस पूरे हत्याकांड को और भी जटिल और पेचीदा बना रही हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि जिस सूटकेस में राजा का शव ले जाया गया, उसमें साजिश से जुड़े अहम सुराग हो सकते हैं. इसी सिलसिले में सोनम के भाई से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह भी इस साजिश में शामिल था या सिर्फ इस्तेमाल किया गया.

जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे घटनाक्रम में एक फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ था, जिससे सोनम और राज कुशवाह एक-दूसरे से संपर्क में थे. पुलिस इस सिम के सोर्स और यूजर्स की पहचान करने में जुटी है.

इसके अलावा, पुलिस को जानकारी मिली है कि हनीमून यात्रा के दौरान एक बस में दो अजनबी युवक सोनम और राजा के साथ सफर कर रहे थे, जिनकी भूमिका संदेह के घेरे में है. इन युवकों की तलाश और पहचान का प्रयास तेज कर दिया गया है, क्योंकि यह माना जा रहा है कि वे भी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement