सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, राखी के त्योहार से पहले अपनी बहन से मिलने जाऊंगा...

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने यह भी जोड़ा कि वह बहनोई राजा रघुवंशी के लिए भी अपना फर्ज अदा करना चाहते हैं और इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

Advertisement
सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा- राखी से पहले मिलने जाऊंगा. सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा- राखी से पहले मिलने जाऊंगा.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है. सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि वह अपनी बहन सोनम से रक्षाबंधन पहले जरूर मिलना चाहते हैं ताकि मामले की सच्चाई का पता लगा सकें.

सोनम के भाई गोविंद ने कहा, "मैं अपनी बहन से मिलकर सच जानना चाहता हूं. अभी तक पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही हम और पूरी जनता सुन रही है, लेकिन असल में जुर्म कबूल नहीं हुआ है."

Advertisement

गोविंद ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि सोनम के पास कितनी ज्वेलरी थी या क्या ले गई ? उन्होंने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. शायद राजा (बहनोई) का परिवार मुझ पर विश्वास करे. 

गोविंद ने यह भी जोड़ा कि वह राजा रघुवंशी के लिए भी अपना फर्ज अदा करना चाहते हैं और इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, "मैं वकील करूंगा. यह अलग स्तर की लड़ाई है. अभी तक केस पूरी तरह खुला नहीं है कि सोनम ने कत्ल कराया या नहीं? पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही सुनने को मिल रहा है." 

गोविंद ने लैपटॉप के बारे में भी जिक्र किया, जो इस मामले में अहम सबूत माना जा रहा है. उन्होंने कहा, "लैपटॉप काफी पुराना है, जैसा कि मुझे फोटो में दिखा. हमारा लैपटॉप हमारे पास है."

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपनी बहन से मिलकर सच का पता लगाना चाहते हैं और इस मामले में न्याय के लिए लड़ेंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement