राजा रघुवंशी मर्डर केस पूरी तरह से खुल चुका है. पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सोनल का भाई भी मान चुका है कि साजिश सोनम ने ही रची होगी. वह राजा के घर जाकर मां और भाई से मिलकर माफी भी मांग चुका है. उधर राज की मां चुन्नी देवी अभी अपने बेटे को निर्दोष मान रही हैं. उनका कहना है बेटे को फंसाया गया है. उसे साजिश के तहत इस केस में लाया गया होगा.
चुन्नी देवी अपने बेटे राज के बचाव में दलील देते हुए कहती हैं कि मेरा बेटा तो मेहनती था, अपनी मेहनत से पैसा कमाने पर ध्यान देता था. सोनम ने उसे बहका दिया होगा. राज ऐसा नहीं कर सकता है, वह किसी को मार नहीं सकता. चुन्नी देवी बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सोनम को राज से उम्र में भी बड़ी थी, राज की बॉस थी, राज तो वहां नौकर था. जो सोनम कहती गई होगी राज उसे करता गया होगा.
चुन्नी देवी ने अपनी स्थिति बताते हुए कहा, मेरा ना तो पति है, ना कोई सहारा. किराए के घर में रहती हूं. दो बेटियां हैं. पति का निधन 2020 में हो गया था, तब राज 10वीं में पढ़ता था. उन्होंने कहा, राज ने तब घर चलाने के लिए अखबार बांटना शुरू किया. फिर जब किसी ने कहा कि कंप्यूटर आता है तो नौकरी करो, फिर वह फर्म में काम करने लगा. चुन्नी देवी ने कहा, राज घर में कभी सोनम की शादी की बात नहीं करता था. राज की मां ने कहा, राजा के साथ जो हुआ, वह गलत है. वो भी किसी का बेटा था. मैं चाहती हूं कि राजा के परिवार को इंसाफ मिले. हो सकता है मेरे बेटे को बहकाया गया हो. वह निर्दोष है, तो उसके साथ न्याय होना चाहिए.
राज के लिए राजा की मां की आंखों में गुस्सा
दूसरी ओर राजा रघुवंशी की मां उमा देवी ने कल ही आजतक से बातचीत में कहा था कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसी बहू मिलेगी. अब तो बस इंसाफ चाहिए. उन्होंने साफ कहा, सोनम अब हमारे घर की बहू नहीं है. मैं उसका चेहरा तक नहीं देखना चाहती. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग पकड़े गए हैं, मुझे बस इंसाफ चाहिए.
बहनोई के घर पहुंचा गोविंद
मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को इंदौर में अपने मृतक बहनोई राजा के परिवार से मिलने पहुंचा. गोविंद ने राजा की मां उमा देवी से बातचीत में अपनी बहन सोनम की करतूत पर शर्मिंदगी और गुस्सा जाहिर किया. उसने कहा कि खुद केस लड़ूंगा और अपनी हत्यारी बहन को फांसी दिलवाऊंगा. गोविंद ने उमा देवी को बताया कि गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में सोनम से उसकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो पाई, क्योंकि पुलिस मिलने नहीं दे रही थी.
इसी बीच गोविंद ने अपनी बहन सोनम से पूछा, ''क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है?'' सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कुबूल लिया है, तो सोनम नजरें नीची हो गईं और वह गोविंद की आंख से आंख नहीं मिला पाई. गोविंद ने आगे बताया, बचपन से मैंने उसे देखा है. उसकी नजरें चुराने से मुझे पता चल गया कि वह हत्या में शामिल है.गुस्से में गोविंद ने सोनम को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया.
aajtak.in