शहीद की अंतिम विदाई: जिसमें लिपटी आई पिता की देह, उस तिरंगे को 4 साल के बेटे के हाथ सौंपा; गुमसुम-सा देखता रहा मासूम

राजेश यादव 9 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे. इस दौरान अलग-अलग जगह पर पोस्टिंग रही. वर्तमान में लेह में तैनात थे. जहां पर आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे और 26 दिसंबर को शहीद हो गए थे.

Advertisement
शहीद राजेश यादव को 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि. शहीद राजेश यादव को 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि.

हिमांशु पुरोहित

  • सागर ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

देश की रक्षा करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राजेश यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. राजेश के 4 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. यह दृश्य देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए. वहीं, अंतिम संस्कार करने से पहले उन्हें सेना के जवानों ने बंदूकों से फायर कर शहीद को आखिरी सलामी दी गई. इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक वीरेंद्र लोधी, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य लोगों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Advertisement

अंतिम संस्कार से पहले शहीद राजेश यादव की पार्थिव देह में लिपटे राष्ट्र ध्वज को समेटकर उनके मासूम बेटे को दिया गया. शहीद की अंतिम विदाई में बंडा क्षेत्र के लोगों में एक अलग ही देश प्रेम की भावना देखने को मिली. देखें Video:-

जैसे ही सेना के जवान शहीद राजेश यादव के पार्थिव शरीर को लेकर सागर से बंडा पहुंचे तो रोड के दोनों किनारों पर हजारों लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए खड़ी हुई थी और पुष्प वर्षा कर रही थी.  वहीं, सेना के ट्रक के पीछे भी हजारों की संख्या में लोग चल रहे थे. भारत माता की जय के जयकारे गूंज रहे थे. 
 
राजेश यादव 9 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे. इस दौरान अलग-अलग जगह पर पोस्टिंग रही. वर्तमान में लेह में तैनात थे. जहां पर आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे और 26 दिसंबर को शहीद हो गए थे.

Advertisement

राजेश यादव की 7 साल की बेटी बोली, ''मैं भी बड़ी होकर सेना में शामिल होऊंगी.'' 

ग्रामीणों ने बताया कि राजेश को क्रिकेट से भी बड़ा लगाव था और जब भी वह छुट्टियों में आते थे तो यहां पर स्टेडियम बन जाए ऐसी चर्चाएं करते थे. ग्रामीणों ने शहीद के नाम पर स्टेडियम सहित का स्मारक और पार्क बनाने की प्रशासन से मांग की है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement