एक REEL ने बदल दी जिंदगी... बागेश्वर धाम में भजन गाकर VIRAL हुआ सिंगर, T-Series से मिला ऑफर, कनाडा से भी बुलावा

MP के खरगोन जिले के महेश्वर से आने वाले आदिवासी गायक अमित धुर्वे की किस्मत बागेश्वर धाम के मंच से एक भजन गाने के बाद रातो-रात बदल गई है. उन्हें अब टी-सीरीज (T-Series) जैसी देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी से भजन गाने का ऑफर मिला है.

Advertisement
धीरेंद्र शास्त्री ने दिया गायक अमित धुर्वे को बड़ा मंच.(Photo:ITG) धीरेंद्र शास्त्री ने दिया गायक अमित धुर्वे को बड़ा मंच.(Photo:ITG)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से आने वाले गायक अमित धुर्वे बागेश्वर धाम के मंच से गजल गाकर पूरे देश में वायरल हो गए हैं. उन्हें कनाडा से लेकर टी-सीरीज जैसी म्यूजिक कंपनी से गाने के ऑफर मिल चुके हैं.

हाल ही में, एक सेवादार ने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अमित धुर्वे की गजल-शैली में भजन गाते हुए रील दिखाई. उनकी भक्ति भरी वाणी सुनकर धीरेंद्र शास्त्री खुश हुए और तुरंत उनके बारे में जानकारी मांगी. कुछ दिनों में महाराज जी ने खुद अमित से बात की और उन्हें नवरात्रि कथा महोत्सव में आमंत्रित किया.

Advertisement

नवरात्रि कथा के दौरान जब अमित धुर्वे ने भजन प्रस्तुत किया, तो बागेश्वर  महाराज उनकी गायकी से भावविभोर हो गए और उन्हें आशीर्वाद देकर अपना मंच प्रदान किया.

बागेश्वर धाम चैनल पर उनके भजन का लाइव प्रसारण होते ही अमित क्षेत्रीय पहचान से निकलकर पूरे देश में वायरल हो गए. देखें VIDEO:- 

अमित धुर्वे ने कहा, "कल तक हम उन चैनलों को मोबाइल पर देखते थे, जिनमें बड़े कलाकार भजन गाते हैं. मन में आस थी कि एक दिन हम भी वहां पहुंचेंगे. आज बागेश्वर महाराज जी की कृपा से यह संभव हुआ."  देखें VIDEO:- 

गायक ने बताया कि 22 सितंबर को महाराज जी ने उन्हें मंच दिया, और उसी रात से शुभकामनाओं के लिए फोन की लाइन लग गई. महाराज की कृपा से अमित को बड़े मंचों के अवसर मिले. संस्कार चैनल के सीईओ मनोज त्यागी ने उन्हें नोएडा स्टूडियो बुलाया और टी-सीरीज ने भी भजन गाने का ऑफर दिया, जो जल्द उनके चैनल पर प्रसारित होगा. महाराज ने कथा के तीसरे दिन की चढ़ोत्री में अमित को दक्षिणा भेंट की.

Advertisement

अमित धुर्वे खरगोन जिले के महेश्वर नगर में मां नर्मदा के किनारे बसे एक आदिवासी परिवार से हैं. उनका परिवार पीढ़ियों से हारमोनियम सुधारने का काम करता है. उसी हारमोनियम की तानों से शुरू हुई उनकी भक्ति यात्रा आज बागेश्वर महाराज जी के आशीर्वाद से पूरे देश में गूंज रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement