'मैं गरीब हूं, डॉक्टर बनना चाहती हूं...' मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंची फरियाद तो फूट-फूटकर रो पड़ी छात्रा

मध्य प्रदेश के सीधी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक गरीब आदिवासी परिवार की होनहार बेटी का दर्द सबके सामने आ गया। पढ़ाई और भविष्य के लिए मदद की उम्मीद लेकर पहुंची छात्रा मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकी और निराशा में फूट-फूटकर रो पड़ी। डॉक्टर बनने का सपना लिए छात्रा की आंखों से छलके आंसू अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Advertisement
फरियाद सीएम तक नहीं पहुंची तो रो पड़ी छात्रा. (Photo: ITG) फरियाद सीएम तक नहीं पहुंची तो रो पड़ी छात्रा. (Photo: ITG)

हरिओम सिंह

  • सीधी,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी. जब वह सीएम से नहीं मिल पाई तो दर्द उसकी आंखों से छलक पड़ा. बहरी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपनी पढ़ाई और भविष्य की मदद की गुहार लगाने पहुंची छात्रा सीएम तक नहीं पहुंच सकी और निराशा में फूट-फूटकर रो पड़ी.

यह छात्रा सीधी के आदिवासी बहुल क्षेत्र चिनगवाह गांव की रहने वाली है और बैगा समुदाय से आती है. छात्रा का नाम अनामिका है. वह हाथ में आवेदन लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करती रही, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचने का मौका नहीं मिला.

Advertisement

रोते हुए छात्रा ने कहा कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है. वह पढ़-लिखकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. उसके पिता मजदूरी करते हैं, जिससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होता है. ऐसे में मेडिकल जैसी महंगी पढ़ाई का सपना उसके लिए दूर होता जा रहा है.

छात्रा ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं, डॉक्टर बनना चाहती हूं, लेकिन पैसे नहीं हैं. पापा मजदूरी करते हैं. पढ़ाई का खर्च कहां से आएगा, यही चिंता हर दिन मुझे परेशान करती है.

यह भी पढ़ें: चाय बेची, दिहाड़ी मजदूरी की... गरीबी में काटा बचपन फिर IAS बन बदल ली अपनी किस्मत

अनामिका ने कहा कि उसने अपनी पढ़ाई के लिए पहले भी कई बार मदद के लिए गुहार लगाई है. वह सीधी जिले के धौहनी क्षेत्रीय विधायक, सांसद और कलेक्टर से भी मिल चुकी है, लेकिन अब तक उसे किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई.

Advertisement

आखिरी उम्मीद लेकर वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंची थी. उसे उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री से मिलकर छात्रवृत्ति, आर्थिक सहायता या किसी शासकीय योजना का लाभ मिल सकेगा, जिससे उसका मेडिकल की पढ़ाई का सपना पूरा हो सके.

सीएम तक नहीं पहुंची फरियाद

कार्यक्रम स्थल पर छात्रा काफी देर तक महिला पुलिसकर्मियों से मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार लगाती रही. पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते उसे आगे नहीं जाने दिया गया. इसी दौरान मंच से दूर खड़ी छात्रा भावनात्मक रूप से टूट गई और रोने लगी.

छात्रा के रोते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में वह अपनी गरीबी और डॉक्टर बनने की इच्छा का जिक्र करते हुए मदद की अपील करती नजर आ रही है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि एक मेधावी और जरूरतमंद छात्रा को मदद मिलनी चाहिए. बैगा समुदाय जैसी विशेष जनजाति से आने के बावजूद छात्रा को अब तक कोई सहायता नहीं मिल पाई है. फिलहाल छात्रा की आंखों में अब भी उम्मीद बाकी है कि शायद उसकी आवाज अब सही जगह तक पहुंचे और उसका डॉक्टर बनने का सपना अधूरा न रह जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement