मध्य प्रदेश में सीधी के बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की बहू डॉ. बीना मिश्रा की कार से 2 अप्रैल को स्कूटी चला रहे युवक अनिल द्विवेदी का एक्सीडेंट हो गया. अब घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मृतक युवक के गुस्साए परिजनों ने सीधी सांसद के घर के बाहर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया.
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की बहू डॉ. बीना मिश्रा की कार से एक्सीडेंट में घायल युवक की रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सीधी सांसद निवास के सामने शव रखकर चक्का जाम किया.
FIR ड्राइवर के नाम, परिजन बोले- बहू चला रही थी कार
परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना करने वाली कार (MP 17 JE 5613) सांसद की बहू चला रही थीं, जबकि एफआईआर ड्राइवर के नाम पर दर्ज की गई है. दुर्घटना करने वाला वाहन सांसद के बेटे डॉ. अनुप मिश्रा के नाम पर है. परिजनों का कहना है कि जब तक सांसद की बहू के नाम एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, वे शव नहीं हटाएंगे.
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल के अस्पताल में महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म
पुलिस ने क्या कहा?
डीएसपी गायत्री तिवारी का कहना है कि 2 अप्रैल को कार से एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उपचार के दौरान युवक अनिल द्विवेदी की मौत हो गई है. प्रकरण पहले से ही पंजीबद्ध है. मृतक के परिजनों के कथन लिए गए हैं और जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों का हंगामा, पुलिस बल मौके पर
युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को सीधी स्थित सांसद के घर के सामने रखकर नारेबाजी की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और परिजनों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन परिजन सांसद की बहू के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर कोलकाता-भोपाल में प्रोटेस्ट, जमीयत बोली- PM मोदी से करेंगे लॉ वापस लेने की मांग
कॉलेज जाते समय हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बीते 2 अप्रैल को सीधी में स्कूटी सवार अनिल द्विवेदी और उसके एक साथी को कॉलेज जाते समय सांसद की बहू की कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर मेडिकल जांच के लिए जबलपुर व नागपुर भी ले जाया गया था. बाद में रीवा के अस्पताल में एक सप्ताह इलाज के बाद युवक की मौत हो गई.
हरिओम सिंह