मुख्यमंत्री के रोड शो में BJP नेताओं की कटी जेबें, ₹2 लाख से ज्यादा कैश पार, जेबकतरे कैमरे में कैद

CM मोहन यादव के श्योपुर दौरे पर हुए भव्य स्वागत और रोड शो के दौरान जेबकतरों ने 30 से ज्यादा लोगों की जेब काटकर 2 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी उड़ा ली. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
जेब कटने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी.(Photo:Screengrab) जेब कटने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी.(Photo:Screengrab)

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के श्योपुर दौरे पर स्वागत सत्कार में जुटे भाजपा नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोगों की जेब कट गई. जेबकतरों ने इन लोगों से करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी उड़ाई. जेब काटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में पुलिस ने तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जेब काटने की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक-दो बच्चे भीड़ में घुसकर जेब काट रहे हैं. इसमें दीपक सिंघल बालाजी, डॉ. विष्णु गर्ग और विनोद मित्तल की जेब से पर्स और रुपए निकालते दिख रहा है.  

हलगांवड़ा के रहने वाले वंशीलाल बैरवा ने कोतवाली में  बताया कि वह अपने मौसी के लड़के मोहन बैरवा और भांजे शंभूलाल बैरवा के साथ भैंस खरीद के लिए रुपए देने श्योपुर आया था.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखने जय स्तंभ के पास खड़ा था. इसी दौरान जेब से 30 हजार रुपए चोरी हो गए. वंशीलाल ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसने रुपए अपने साथी को थमा दिए, जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया.

लाल घेरे में जेब टटोलता एक शख्स.

वहीं, अन्य लोगों ने जेब काटते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मंगल पिता सूरज बावरिया निवासी सवाई माधौपुर (राजस्थान), मुरली पिता नंदलाल बावरिया निवासी भरतपुर (राजस्थान) और राजा पिता सुरेश जाटव निवासी मुरैना बताए गए हैं. 

Advertisement

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने साथियों के साथ मिलकर भीड़ के बीच कई लोगों की जेब काटी थीं. पुलिस ने तीनों आरोपियों से 85 हजार रुपए जब्त किए हैं. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

श्योपुर SDOP राजीव कुमार गुप्ता ने फोन कॉल पर बताया कि सीएम के रोड शॉ के दौरान जेब कटने  की घटना हुई है. 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. 25 से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिए हैं. पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement