MP: CM शिवराज के गृह जिले के SDM युवक को मारने दौड़े, वीडियो बनाने पर हुए खफा

सीहोर में एसडीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, भेरूंदा के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ग्राम सीलकंट पहुंचे थे. इसी दौरान एक युवक वीडियो बनाने लगा. यह देख एसडीएम नाराज होकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़े. इस मामले में सरपंच की शिकायत पर युवक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
एसडीएम युवक को मारने के लिए दौड़ा एसडीएम युवक को मारने के लिए दौड़ा

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भेरूंदा के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ग्राम सीलकंट में एक युवक के वीडियो बनाने से इतना नाराज हो गए कि युवक को मारने के लिए दौड़ पड़े.

मामले में पुलिस ने भी ग्राम सरपंच की शिकायत पर युवक पर धारा 353, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो दो दिन पहले रविवार का है. ग्राम सीलकंट के रहने वाला मंथन बरखने और आत्मज बरखने आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था.

Advertisement

इससे निर्माण कार्य रुका पड़ा था. इसको लेकर गांव के सरपंच ने प्रशासन को अवगत कराया था. इसको ही लेकर प्रशासनिक अमले ने युवक से बातचीत करना चाही, तो वह वीडियो बनाने लगा था. इस पर एसडीएम नाराज हो गए.

देखें वीडियो...

पुलिस ने दर्ज किया केस 

बताया गया है कि प्रशासनिक अमला जब गांव से वापस चला गया, तो युवक मंथन बरखने ने सरपंच से जमकर गाली-गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इस पर भेरुंदा थाना पुलिस ने ग्राम के ही सरपंच की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 353, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. 

मामले को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर ने फोन पर बताया कि पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 353, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

सरपंच को दी थी धमकी

वहीं, एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि आंगनबाड़ी निर्माण कार्य चल रहा था, जिसको लेकर युवक काम नहीं होने दे रहा था. साथ ही सरपंच को धमकी दे रहा था. इसको लेकर युवक से बातचीत करनी चाही, तो उसने बदतमीजी की और वीडियो बनाने लगा. हम लोगों के वापस लौटने के बाद भी युवक ने सरपंच को धमकाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement