रतलाम: डीजल की जगह पानी भरा तो पेट्रोल पंप पर खोले गए 19 कारों के टैंक, बन गए गैरेज जैसे हालात

मुख्यमंत्री के काफिले के लिए तैयार 19 इनोवा कारें शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं. डीजल भरवाने के बाद यह वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. गाड़ियों के डीजल टैंक खाली करवाए गए तो उनमें पानी निकला, जिससे हड़कंप मच गया.

Advertisement
रतलाम में पेट्रोल पंप पर बड़ी लापरवाही. रतलाम में पेट्रोल पंप पर बड़ी लापरवाही.

विजय मीणा

  • रतलाम,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को आयोजित एमपी राइज कॉन्क्लेव में शामिल होने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के टैंक साफ करने के लिए खोले गए, इससे हालात गैरेज जैसे हो गए थे. 

दरअसल, गुरुवार रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री के काफिले के लिए तैयार 19 इनोवा कारें ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं. डीजल भरवाने के बाद यह वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. 

Advertisement

वाहन चालकों की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. गाड़ियों के डीजल टैंक खाली करवाए गए तो उनमें पानी निकला, जिससे हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप पर 19 कारों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात बन गए. इस दौरान कुछ अन्य वाहन चालक भी डीजल में पानी की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे.

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि एक गाड़ी में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, जिसमें से 10 लीटर पानी निकला. यह स्थिति सभी गाड़ियों में देखी गई. यही नहीं, एक ट्रक में 200 लीटर डीजल डाला गया था, वह भी कुछ दूर चलने के बाद बंद हो गया.  

मौके पर पहुंचे भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर के सामने पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने दावा किया कि डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी का रिसाव हुआ है. यह जानबूझकर नहीं किया गया. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को सील कर दिया और सीएम के काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement