MP: लव मैरिज करने वालों के परिवार का होगा बहिष्कार, इस गांव की पंचायत का अजीब फरमान

रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति लव मैरिज पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहा है. साथ ही वह यह भी कहा रहा है कि गांव में जो भी लड़के-लड़की परिवार के खिलाफ विवाह करेंगे. उन्हें गांव से बहिष्कृत कर दिया जाएगा और उनके माता-पिता से भी कोई बात नहीं करेगा.

Advertisement
रतलाम की एक पंचायत का तुगलकी फरमान. (Photo: Screengrab) रतलाम की एक पंचायत का तुगलकी फरमान. (Photo: Screengrab)

विजय मीणा

  • रतलाम,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम पंचेवा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को कठघरे में खड़ा कर दिया है. क्योंकि पंचेवा गांव ने प्रेम विवाह करने वालों और उनके परिवारों को सामाजिक सज़ा देने की खुली घोषणा की है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक यह ऐलान करते हुए साफ सुनाई देता है कि अब गांव में यदि कोई लड़का या लड़की लव मैरिज करता है तो उसे सामाजिक रूप से बेदखल कर दिया जाएगा. साथ ही युवक और युवती के परिवार वालों को भी बेदखल किया जाएगा.

Advertisement

वीडियो में इन बातों का है जिक्र

वीडियो में यह भी तय किया जाता है कि ऐसे परिवारों को गांव में दूध नहीं दिया जाएगा. किसी भी शुभ या धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं किया जाएगा, गांव की बैठकों, चर्चाओं और सामूहिक फैसलों से बाहर रखा जाएगा. मजदूरी पर नहीं बुलाया जाएगा और गांव के लोग उनसे मिलना-जुलना तक बंद कर देंगे. यह साफ तौर पर सामाजिक बहिष्कार के जरिए जीवन को असंभव बनाने की धमकी है.

यह भी पढ़ें: Crime Katha: लव मैरिज, शक और साजिश... शादी के 4 महीने बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या, हैरान कर देगी कत्ल की वजह

वीडियो का एक और गंभीर पहलू यह भी है कि जब यह घोषणा की जा रही थी, उस समय वहां कई अन्य युवक और ग्रामीण बैठे हुए थे. जो इस फैसले को मौन सहमति देते नजर आते हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि यह किसी एक व्यक्ति की राय नहीं, बल्कि सामूहिक मानसिकता और भीड़ के फैसले का रूप ले चुका है. बड़ा सवाल यह है कि क्या गांव की ऐसी घोषणाएं संविधान से ऊपर जाकर लागू होंगी?

Advertisement

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार देता है. अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता की गारंटी देता है और अनुच्छेद 21 हर नागरिक को सम्मान के साथ जीवन जीने व अपनी निजी पसंद के निर्णय लेने का अधिकार देता है. इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट बार-बार यह स्पष्ट कर चुका है कि दो वयस्कों को अपनी पसंद से विवाह करने का पूर्ण अधिकार है, चाहे वह विवाह समाज या परिवार की परंपराओं के खिलाफ ही क्यों न हो.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब गांव के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि घर से भागकर प्रेम विवाह करने से गांव का माहौल खराब हो रहा है. इसी माहौल को देखते हुए कई लड़कियों के माता पिता ने अपनी लड़कियों का स्कूल कॉलेज जाना बंद करा दिया है. इसकी वजह से उनकी लड़कियों पर इन घटनाओ का कोई असर नहीं हो इसलिए उन्होंने ऐसा किया है. 

यह भी पढ़ें: पत्नी को गला काटकर मारा, फिर खुद भी किया सुसाइड... 4 महीने पहले ही की थी लव मैरिज

ग्रामीण कहते हैं कि वह प्रेम विवाह के विरोधी नहीं हैं लेकिन प्रेम विवाह में दोनों लड़की-लड़के के माता पिता की सहमति होना जरूरी होना चाहिए. लड़की घर से भागकर लड़के से शादी कर लेती है लेकिन वापस लौटती है तो वह अपने बयान में माता-पिता के खिलाफ ही बोलती है. इससे लड़की को जन्म देने वाले माता-पिता के दिल पर क्या गुजरती है? यह कोई नहीं समझ सकता. 

Advertisement

एसपी ने क्या कहा?

सामाजिक बहिष्कार के वायरल वीडियो से मामला तूल ना पकड़े इसलिए ग्रामीण अब कह रहे हैं कि हम लड़की-लड़के का बहिष्कार करेंगे और उनके माता पिता का नहीं. घर से भागकर शादी करने वाली एक लड़की के पिता ने भी ग्रामीणों की बात से सहमति जताते हुए कहा कि गांव में उन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सभी उनको सहयोग कर रहे हैं.

रतलाम एसपी अमित कुमार ने मोबाइल पर चर्चा में कहा कि एक लव मैरिज के खिलाफ एक वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. जिसकी जांच की जाएगी. कोई भी व्यक्ति संविधान से ऊपर नहीं, अगर कोई भी कानून के दायरे से बाहर जाएगा तो निश्चित ही उनपर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement