शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया ओरछा राम राजा दरबार का वीडियो, राजीव शुक्ला बोले- दर्शन ही करा देते

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के राम राजा दरबार का वीडियो शेयर करते किया है. 53 सेकंड के वीडियो में सिर्फ शिवराज सिंह चौहान और उनके पास सुरक्षा गार्ड्स समेत बाकी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है.

Advertisement
बाएं से केंद्रीय मंत्री शिवराज और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला.(Photo:X) बाएं से केंद्रीय मंत्री शिवराज और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला.(Photo:X)

aajtak.in

  • निवाड़ी,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचे तो उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इस पर कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने तरीके से रिप्लाई किया. 

दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के राम राजा दरबार में दर्शन के बाद 'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा: "ओरछा राजा राम के पावन दरबार में दर्शन का अद्भुत आनंद पाया, हृदय राम-रस से सराबोर है. जय श्री राम."

Advertisement

इस पर कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के पदाधिकारी राजीव शुक्ला ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "वीडियो में भगवान के दर्शन तो करा देते." 

दरअसल, पूरे 53 सेकंड के वीडियो में सिर्फ शिवराज सिंह चौहान और उनके आस-पास मौजूद भीड़ दिखाई दे रही थी. इसमें राजा राम या मंदिर प्रांगण के अन्य मंदिरों में विराजित भगवान के दर्शन नहीं हो रहे थे या सिर्फ मंदिर में सजावट के लिए हुई लाइटिंग ही दिख रही थी. माना जा रहा है कि इसी को लेकर राजीव शुक्ला ने शिवराज पर कथित तौर पर तंज किया.

यूजर्स ने शुक्ला को दिया जवाब
राजीव शुक्ला के रिप्लाई के बाद कई यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हुए तरह तरह के कमेट किए. एक यूजर ने लिखा: "जी ओरछा धाम मंदिर के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित है. वहां श्रीराम माता सीता का दिव्य दरबार है. कभी आईये दर्शन लाभ ले लीजियेगा... वैसे कांग्रेस के लिए तो भगवान राम काल्पनिक हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजीव जी, "'राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया', पटना-दिल्ली की फ्लाइट में सवार थे शिवराज सिंह चौहान, पायलट BJP सांसद रूडी ने उड़ाया विमान

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "अयोध्या जाकर कर ले ना.... सबकुछ घर बैठे ही चाहिए? वैसे कांग्रेस के लिए तो भगवान श्रीराम काल्पनिक हैं, तो दर्शन करके भी क्या फायदा होगा."

ओरछा में राम विवाह की धूम
पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा में चल रहे राम विवाह महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने भगवान राम राजा सरकार के दरबार में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.

इस मौके पर शिवराज ने कहा, भगवान राम राजा सरकार के दर्शन पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है और ओरछा की धरती से उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है. 

ओरछा में आयोजित राम विवाह उत्सव में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और विधायक अनिल जैन ने भी हल्दी की रस्म और मंडप पूजन में भाग लिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement