राज ही लाया था राजा रघुवंशी के लिए कफन, फोन पर सोनम ले रही थी पल-पल की अपडेट!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी राज कुशवाहा अंतिम संस्कार के दौरान कफन लेकर पहुंचता है. फिर फोन पर बात करते हुए भीड़ से दूर चला जाता है. पुलिस को शक है कि वह फोन सोनम का था, जो इंदौर में ही छिपी हुई थी. साथ ही वह हर गतिविधि पर नजर रखी थी.

Advertisement
राजा रघुवंशी हत्याकांड. राजा रघुवंशी हत्याकांड.

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोनम और राज कुशवाहा की साजिश की एक और परत उजागर कर दी है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 4 जून का है, जब राजा का शव शिलांग से इंदौर पहुंचा था. इसी दिन अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा था.

Advertisement

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि राज कुशवाहा के हाथ में राजा के शव के लिए कफन था, जिसे उसने राजा के परिजनों को दे दिया. सबसे चौंकाने वाला बात यह है कि कफन देने के बाद राज को एक फोन कॉल आता है और वह भीड़ से दूर जाकर किसी से बात करने लगता है. पुलिस को शक है कि यह कॉल सोनम का था, जो उस समय इंदौर में ही छिपी हुई थी और अंतिम संस्कार की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थी.

यह भी पढ़ें: 'राजा रघुवंशी जैसा हाल कर देंगे...', इंदौर में बेवफा पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति, पुलिस से बोला- मेरी जान बचा लो

देखें वीडियो...

वीडियो में एक और अहम बात यह दिखी कि राज, राजा और सोनम दोनों के पिता को सांत्वना देता दिख रहा है. मानो वह खुद किसी अपने को खो चुका हो. जबकि अब पुलिस मान रही है कि उसी समय वह पल-पल की जानकारी सोनम तक पहुंचा रहा था. इस सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस की जांच सोनम और राज कुशवाहा के बीच संपर्क, कॉल डिटेल और इंदौर में सोनम की मौजूदगी पर और तेज हो गई है.

Advertisement

पुलिस को राज और सोनम का दो दिन कामिली कस्टडी

 

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में शुक्रवार को एक अहम कानूनी कार्रवाई हुई. इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और सोनम को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. वहीं, अन्य सहआरोपियों की न्यायिक हिरासत को 13 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.

पुलिस अब राज और सोनम से सघन पूछताछ करेगी, ताकि हत्या की साजिश से जुड़े सारे पहलू सामने आ सकें और सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कॉल डिटेल्स, लोकेशन, आपसी बातचीत और घटनाक्रम से जुड़े सवालों पर फोकस किया जाएगा. इस कार्रवाई से मामले की साजिश में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी स्पष्ट होने की उम्मीद है.

यह पूछताछ इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पहले ही राज और सोनम की संलिप्तता की ओर इशारा कर चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement