मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी के परिवार ने भले ही बहू सोनम के भाई गोविंद को माफ कर दिया हो, लेकिन उनके माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तांत्रिक साजिश को लेकर सनसनीखेज सवाल भी उठाए है.
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने पूछा, ''सोनम के पिता ने अपनी बेटी की तस्वीर उल्टी टांगकर उसे जिंदा वापस लाने को टोना-टोटका किया, लेकिन दामाद राजा के लिए ऐसा नहीं किया? अगर सोनम के परिवार ने राजा की तस्वीर भी उल्टी टांगी होती, तो मेरा भाई भी जिंदा होता.'' सचिन ने सोनम की मां और पिता को साजिश में शामिल मानते हुए पुलिस से गहन जांच की मांग की.
तांत्रिक क्रिया और मांगलिक कनेक्शन
सचिन ने बताया कि जब राजा लापता हुआ, तो सोनम के पिता ने उसकी तस्वीर उल्टी टांगी. उनकी बेटी जिंदा मिली, लेकिन राजा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया? सचिन ने सवाल उठाया कि सोनम के परिवार को तांत्रिक सलाह देने वाला कौन था और क्या यह हत्या की साजिश का हिस्सा था? उन्होंने पुलिस से तांत्रिक कनेक्शन की गहराई से जांच करने की मांग की.
सोनम की मां पर सचिन का निशाना
सचिन ने खास तौर पर सोनम की मां पर निशाना साधते हुए कहा, ''एक मां को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग और साजिश की पूरी जानकारी होती है. मां से कुछ नहीं छिपता. सोनम की मां से गहन पूछताछ होनी चाहिए.''
राजा के भाई ने हवाला कनेक्शन का भी जिक्र करते हुए कहा, ''यह कोई छोटी साजिश नहीं है. हवाला से जुड़े लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. सचिन ने सोनम, राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी से गहन पूछताछ की मांग की, ताकि साजिश की पूरी प्लानिंग उजागर हो.
गोविंद को माफी, मगर सोनम के माता-पिता पर सवाल
राजा का परिवार सोनम के भाई गोविंद को माफ कर चुका है, क्योंकि उनका मानना है कि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. गोविंद ने भी अपनी बहन को फांसी की सजा दिलवाने का वादा किया है. हालांकि, सचिन ने सोनम के माता-पिता को कटघरे में खड़ा किया, यह सवाल उठाते हुए कि उन्होंने सोनम की साजिश को क्यों नहीं रोका?
पुलिस जांच और सबूत
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने 23 मई को सोहरा में हुई हत्या को सुलझाया. सोनम ने राजा को कामाख्या मंदिर और ट्रेकिंग के बहाने सोहरा के सुनसान जंगल में ले जाकर हत्यारों को लोकेशन दी. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और हत्या का हथियार मिला. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया और हत्या में शामिल होने की बात कबूल की. डीआईजी डेविस एन आर मार्क ने कहा कि सोनम और राज कुशवाह एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास ठोस सबूत हैं.
राजा के भाई सचिन ने मेघालय सरकार और लोगों से माफी मांगते हुए कहा, ''सोनम की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई. मैं वहां की पुलिस का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने 17 दिन में केस सुलझाया. मेघालय सुरक्षित टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.''
रघुवंशी समाज ने सोनम के परिवार के बहिष्कार की मांग की, जबकि मेघालय के मंत्री और CoMSO ने सोनम औ राजा के परिवार से माफी मांगने को कहा. राजा का परिवार और गोविंद सोनम और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
aajtak.in