सतना गोलीकांड: हेड कांस्टेबल की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार को मिलेंगे एक करोड़ रुपए और नौकरी

MP News: सतना के जैतवारा पुलिस स्टेशन परिसर में हुए हमले में प्रिंस गर्ग के कंधे के पास गोली लगी थी. पुलिस ने पिछले सप्ताह शॉर्ट एनकाउंटर के बाद आरोपी अच्छू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement
मृतक हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग. (फाइल फोटो) मृतक हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • सतना ,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में पिछले सप्ताह पुलिस स्टेशन परिसर में एक अपराधी की गोली से घायल हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग की मौत हो गई है. दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे पुलिसकर्मी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 28 अप्रैल की आधी रात के आसपास जैतवारा पुलिस स्टेशन परिसर में हुए हमले में गर्ग के कंधे के पास गोली लगी थी. पुलिस ने पिछले सप्ताह शॉर्ट एनकाउंटर के बाद आरोपी अच्छू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 7 मई को गर्ग को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया और मैक्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल के परिजनों को सरकारी नियमों के अनुसार एक करोड़ रुपये की सहायता और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी मिलेगी. गर्ग का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह सतना में उनके पैतृक स्थान पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement