जंगल के गाइड की बदली किस्मत... एक साथ मिले दो हीरे, 1.56 कैरेट का 'जेम्स क्वालिटी' डायमंड भी

Panna Guide finds diamonds: पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड कैलाश कुमार तिवारी की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उन्हें हीरा खादन क्षेत्र कृष्णा कल्याणपुर पट्टी हीरा खादन क्षेत्र से दो चमचमाते हीरे मिले. इन हीरों को जमा कर लिया गया है. आगामी नीलामी में इन हीरों को रखा जाएगा.

Advertisement
गाइड को मिले 1.56 कैरेट और 1.35 कैरेट के दो हीरे.(Photo:ITG) गाइड को मिले 1.56 कैरेट और 1.35 कैरेट के दो हीरे.(Photo:ITG)

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व के एक गाइड कैलाश कुमार तिवारी की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. मॉनसून के दौरान जंगल के गेट बंद हुए, तो कैलाश ने खाली समय में अपनी किस्मत आजमाई और पन्ना के हीरा खनन क्षेत्र कृष्णा कल्याणपुर पटी में खदान लगा दी. नतीजा हैरान करने वाला रहा. उन्हें अपनी पहली ही कोशिश में दो चमचमाते हुए हीरे मिले. कैलाश तिवारी ने दोनों हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं.

Advertisement

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने हीरों की क्वालिटी की पुष्टि की है. इनमें पहला हीरा 1.56 कैरेट और जेम्स क्वालिटी (Gems Quality) का है. यह सबसे महंगा और डिमांड वाला होता है. जबकि दूसरा हीरा 1.35 कैरेट का है. यह मेले किस्म (Melee Quality) का कम चमक वाला, लेकिन मूल्यवान होता है. 

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया, "इन दोनों हीरों को आगामी नीलामी में इन्हें रखा जाएगा. जेम्स क्वालिटी के हीरे की हीरा बाजार में अच्छी डिमांड होती है."

कैलाश तिवारी पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को जंगल सफारी कराते हैं. उन्होंने बताया कि हर साल 30 जून से मॉनसून के चलते पार्क बंद हो जाता है. खाली समय का सदुपयोग करने के लिए उन्होंने हीरा कार्यालय से बकायदा पट्टा लिया और किस्मत आजमाई. कड़ी मेहनत के बाद उन्हें मंगलवार, 28 अक्टूबर को ये बेशकीमती रत्न मिले. 

Advertisement

कैलाश ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें पहली ही बार में हीरे मिल गए. नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई-लिखाई कराएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement