'बच्चों को इतने कट्टर बनाओ...,' MP में हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाओं पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आरोप लगाया कि कुछ मुसलमान देश को 'गजवा-ए-हिंद' बनाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि सारे मुसलमान नहीं, लेकिन कुछ मुसलमानों की यह साजिश है. विदेशों में इनके आका बैठे हैं, जो इन्हें फंडिंग करते हैं. वे चाहते हैं कि हिंदू डर जाए, भाग जाए. लेकिन हिंदू यह नहीं समझ रहा, वह जात-पात में फंसा है

Advertisement
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.

रवीश पाल सिंह

  • छतरपुर ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

मध्य प्रदेश में हिंदू लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हिंदू समुदाय से अपने बच्चों को संस्कार देने और उन्हें कट्टर बनाने की अपील की, ताकि वे दूसरे मजहब के प्रभाव में न आएं.
 
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "देश और बुंदेलखंड का दुर्भाग्य है कि बच्चों के बिगड़ते संस्कारों के कारण 'लव जिहाद' जैसी गंदी परंपरा शुरू हो रही है. 'लव जिहाद' की प्रमुख वजह हमारी बेटियों को संस्कार न देना है. हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने होंगे कि वे किसी दूसरे मजहब के चक्कर में न पड़ें. अगर हम उन्हें अच्छे संस्कार देंगे, तो वे दूसरी ओर नहीं जाएंगे."

Advertisement

'कुछ मुसलमानों की साजिश'
शास्त्री ने आरोप लगाया कि कुछ मुसलमान देश को 'गजवा-ए-हिंद' बनाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा, "सारे मुसलमान नहीं, लेकिन कुछ मुसलमानों की यह साजिश है. विदेशों में इनके आका बैठे हैं, जो इन्हें फंडिंग करते हैं. वे चाहते हैं कि हिंदू डर जाए, भाग जाए. लेकिन हिंदू यह नहीं समझ रहा, वह जात-पात में फंसा है." उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समस्या का समाधान केवल एक धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो सकता. "इसके लिए घर-घर धीरेंद्र शास्त्री चाहिए."

'कट्टर बनाएं, पढ़ाएं-लिखाएं'
शास्त्री ने हिंदू माता-पिताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं, लेकिन साथ ही इतने कट्टर बनाएं कि वे दूसरे मजहब के प्रभाव से बचे रहें. उन्होंने कहा, "अपने बच्चों को पढ़ाओ-लिखाओ, लेकिन इतने कट्टर बनाओ कि वे दूसरे मजहब के चक्कर में न फंसें."

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में हाल ही में भोपाल, इंदौर, दमोह, राजगढ़, छतरपुर और सागर जैसे जिलों में 'लव जिहाद' से जुड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप लगे हैं. इन मामलों की जांच के लिए डीजीपी कैलाश मकवाना ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. शास्त्री का यह बयान इन घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement