MP: बिल्धा वाटरफॉल में तीन छात्रों की डूबने से मौत, स्कूल के बाद घूमने निकले थे दोस्त

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हाथी नाला स्थित बिल्धा वाटरफॉल में नहाने गए तीन 12वीं के छात्रों की डूबने से मौत हो गई. तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी शुक्रवार दोपहर से लापता थे. SDRF की रेस्क्यू टीम ने तीनों के शव बरामद किए. घटना से पूरे जिले में शोक की लहर है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
तीनों छात्रों की डूबने से मौत हो गई.(Photo: Anuj Mamar/ITG) तीनों छात्रों की डूबने से मौत हो गई.(Photo: Anuj Mamar/ITG)

अनुज ममार

  • नरसिंहपुर,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाथी नाला स्थित बिल्धा वाटरफॉल में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे से पूरे जिले में शोक और सदमे का माहौल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है. तीनों छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे, जिनमें तनमय चावरा विद्यापीठ का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ते थे. शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद तीनों दोस्त बाइक से बिल्धा वाटरफॉल घूमने गए थे.

यह भी पढ़ें: MP: नरसिंहपुर में युवकों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, 4 आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

मगर, देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. शाम होते-होते उनके परिजनों को हाथी नाला क्षेत्र के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पहले दो छात्रों के शव बरामद हुए, जबकि तीसरे छात्र का शव देर रात तक रेस्क्यू कर लिया गया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

थाना प्रभारी बलवीर सिंह त्यागी ने पुष्टि की कि तीनों की मौत डूबने से हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जिला अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में वाटरफॉल और नदी जैसे स्थानों पर बच्चों को अकेले न जाने दें, क्योंकि यह जगहें अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement