मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाथी नाला स्थित बिल्धा वाटरफॉल में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे से पूरे जिले में शोक और सदमे का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है. तीनों छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे, जिनमें तनमय चावरा विद्यापीठ का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ते थे. शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद तीनों दोस्त बाइक से बिल्धा वाटरफॉल घूमने गए थे.
यह भी पढ़ें: MP: नरसिंहपुर में युवकों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, 4 आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
मगर, देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. शाम होते-होते उनके परिजनों को हाथी नाला क्षेत्र के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पहले दो छात्रों के शव बरामद हुए, जबकि तीसरे छात्र का शव देर रात तक रेस्क्यू कर लिया गया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी बलवीर सिंह त्यागी ने पुष्टि की कि तीनों की मौत डूबने से हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जिला अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में वाटरफॉल और नदी जैसे स्थानों पर बच्चों को अकेले न जाने दें, क्योंकि यह जगहें अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो सकती हैं.
अनुज ममार