MP News: नरसिंहपुर के श्रीनगर गांव में दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक अर्धनग्न हालत में ज़मीन पर पड़े हैं और छह लोग उन पर लात-घूंसों से लगातार हमला कर रहे हैं. पीड़ित युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं, लेकिन आरोपी उन पर कोई रहम नहीं दिखा रहे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि घटना इसी साल 14 मई की बताई जा रही है. गोटेगांव थाना पुलिस के मुताबिक यह मामला आपसी रंजिश का है. वायरल वीडियो में मोहित झरिया और उसके एक साथी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई.
मामले में गोटेगांव थाने में पहले से ही मामला दर्ज था, जिसे अब गंभीर धाराओं में बदल दिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम यादव, आमिर जायद और शाहिद खान शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
अनुज ममार